बांका: जिले के दो केंद्रों पर दूसरे फेज के कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. पुलिस लाइन में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने पहला टीका लिया. जबकि डीआरसीसी में बनाए गए दूसरे केंद्र पर डीडीसी रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारियों ने टीका लगवाया. पहले दिन दोनों केन्द्रों पर कुल 120 लोगों को कोरोना का टीका लगवाया गया. जिसमें पुलिस लाइन केन्द्र में 80 जबकि डीआरसीसी भवन में 40 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
"फ्रंटलाइन वर्कर्स में नगर परिषद के कर्मचारी, पंचायती राज विभाग के कर्मचारी, पुलिसकर्मी और अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारी शामिल हैं. जिनका टीकाकरण शुरू हो गया है. जिले के तमाम स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका देने के बाद अब फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका देने का काम शुरू कर दिया गया है. टीकाकरण अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. टीकाकरण के बाद लाभार्थियों का डिटेल वैक्सीनेशन पोर्टल पर डाला जा रहा है"-डॉ. सुधीर महतो, सिविल सर्जन