बांका (कटोरिया):तमिलनाडु के तीरपुर से मजदूरी कर घर लौट रहे तीन श्रमिकों से ठग गिरोह ने बुधवार की देर शाम कटोरिया चौक के पास 19 हजार रुपये ठग लिये. ठगी का शिकार हुए तीनों श्रमिक कटोरिया थाना क्षेत्र के मनिया पंचायत अंतर्गत कुबड़ीबेल गांव के रहने वाले हैं. जिसमें अंतलाल यादव का पुत्र कैलाश यादव, बिरजू यादव का पुत्र हिरबिन यादव और गिरजू यादव का पुत्र ननकू यादव शामिल हैं.
घर तक पहुंचाने का प्रलोभन
कटोरिया क्षेत्र में सक्रिय सफेद कार पर सवार तीन सदस्यीय ठग गिरोह ने अपने पुराने स्टाइल में ही तीनों श्रमिकों को ठगी का शिकार बनाया. पीड़ित श्रमिकों ने बताया कि वे लोग बुधवार की शाम करीब 6 बजे देवघर रोड बस स्टैंड पर बस से उतरे. कटोरिया चौक पर पहले से खड़ी सफेद रंग की कार पर सवार लोगों ने उन्हें लिफ्ट देकर घर तक पहुंचाने का प्रलोभन दिया. साथ ही कहा कि वे लोग भी कुबड़ीबेल गांव की तरफ ही जा रहे हैं.