बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पिता ने लगाई फटकार तो बेटे ने दे दी जान - Fourteen-year-old boy hanged himself

बांका में पिता ने किसी बात को लेकर बच्चे को फटकार लगा दी. जिसके बाद नाबालिग ने फांसी लगाकर जान दे दी.

बांका
बांका

By

Published : Nov 24, 2020, 9:06 AM IST

बांका: अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लिकित्ता गांव में पिता के डांटने पर एक चौदह वर्षीय बालक ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली. मृतक बल्लिकित्ता गांव निवासी जलपेश बगवैय का चौदह वर्षीय पुत्र अल्पेश बगवैय था.

पिता ने लगाई फटाकर, बेटे ने दे दी जान
मामले की सूचना मिलते ही अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय पुलिस बलों के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. मौके पर मृतक के परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर पुत्र को डांट फटकार लगाई थी. रात्री खाना खाने के बाद पुत्र अपने कमरे में सो गया था.

सुबह जब पुत्र को जगाने गया तो देखा कि गले में फंदा डालकर झुल रहा है. आनन -फानन में बच्चे को नीचे उतारा. लेकिन तब तक पुत्र की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details