बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एसडीपीओ के नेतृत्व में चली छापेमारी, चार वांछित हुए गिरफ्तार - Banka police arrested the robber

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए छापेमारी अभियान में चार अलग-अलग मामलों में वांछितों की गिरफ्तारी हुई. हत्या, लूट और शराब तस्करी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया.

बांका
बांका

By

Published : Feb 10, 2021, 4:33 AM IST

बांका (कटोरिया): एसपी अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा रिव्यू के दौरान हत्या, लूट और डकैती के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी से संबंधित दिये गये निर्देशों का अनुपालन करने में क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारी जुट चुके हैं. एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में चले छापामारी अभियान में चार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हुई.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट विस्तार होते ही कटोरिया चौक पर हुई आतिशबाजी, बांटी गयी मिठाईयां
हत्या व लूट के दो अपराधी गिरफ्तार
जयपुर थाना क्षेत्र के खैरखूटी गांव से शंभू सिंह हत्याकांड में छ्ह वर्षो से फरार एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. वहीं, बंधुआकुरावा ओपी क्षेत्र के झालर गांव से लूटकांड और आर्म्स एक्ट में फरार अभियुक्त नरेश यादव को भी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ के साथ प्रशिक्षु डीएसपी सह कटोरिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मनीष आनंद अवर निरीक्षक रंजीत कुमार रंजीत दल बल के साथ शामिल थे.

असुढ़ा से लूटकांड का वांछित गिरफ्तार
आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सतीश कुमार ने असुढ़ा गांव में छापेमारी कर लूट कांड के वांछित फरार अभियुक्त कमरुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त को जमुई जिला के सिमुलतला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: बांका: कोरोना काल के बाद पहली बार खुला स्कूल, गेट पर छात्र-छात्राओं पर फूल बरसाकर हुआ स्वागत

सुईया में देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार
सुईया थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार राय ने गडुआ गांव में छापेमारी कर 10 लीटर अवैधदेसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील पुझार पिता बीनो पुझार ग्राम गडुआ बताया गया है. इस मामले में थाना में मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details