बांका(अमरपुर): जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर चौक के निकट मोटरसाइकिल एवं ऑटो की टक्कर में ऑटो ड्राइवर समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं. जिन्हें स्थानीय लोगों ने अमरपुर अस्पताल को दिया. घायल व्यक्तियों को एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए ले जाया गया.
बांका: ऑटो और बाइक की भिड़ंत में 4 लोग घायल, घायलों की स्थिति गंभीर - Four injured in motorcycle and Otto collision
जिले में सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए हैं. सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक से ऑटो की टक्कर में चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल
अमरपुर अस्पताल के डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया.
वहीं, घटना की जानकारी देखते हुए जख्मी सुबुकलाल रजक ने बताया कि हम लोग इंग्लिश मोड़ से ऑटो पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. तभी अचानक शाहपुर स्कूल के समीप सामने से आ रही बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया, जिसमें वे लोग घायल हो गए.