बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः शॉर्ट सर्किट से फुस के घर में लगी आग, आसपास के 3 और घर हुए स्वाहा - बांका में आग से मवेशियों की मौत

धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटसार पंचायत के भुसार गांव में शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लगी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के 3 और घर उसकी चपेट में आ गए. घटना में 4 मवेशियों की भी जान गई है.

banka
banka

By

Published : Nov 23, 2020, 9:31 PM IST

बांका(धोरैया): जिले के धोरैया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटसार पंचायत के भुसार गांव में सोमवार की देर शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से एक घर में आग लग गई. देखते ही देखते आसपास के 3 और घर उसकी चपेट में आए और चारों घर जलकर राख हो गए. इस घटना में चार मवेशियों की भी झुलसने से मौत हो गई. करीब 1.5 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान है.

आग लगने की शुरुआत जुनैद के घर से हुई. लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले आग ही लपटें जुनैद सहित आसपास के घर को भी अपने आगोश में ले ली. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब कर भारी नुकसान हो चुका था.

चार घर जलकर स्वाहा
ग्रामीणों के मुताबिक जुनैद के घर में लगा बल्ब हाई वोल्टेज के कारण ब्लास्ट कर गया और चिंगारी से फुस के घर में आग लग गई. उस वक्त जुनैद घर से बाहर था. आसपास के लोगों ने घर से धुआं निकलता देख ट्रांसफॉर्मर पॉवर कट कर दिया. लेकिन तब तक पूरा घर आग की लपटों में घिर चुका था. स्थानीय मुखिया रजनीश कुमार गांव पहुंचकर तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी. करीब आधे घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचीं. तबतक आग पर काबू पा लिया था. आग की तेज लपटों के चलते किसी को घर से सामान निकलाने का मौका तक नहीं मिल पाया.

मुखिया ने की पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग
बता दें कि अगलगी की घटना के शिकार हुए सभी पीड़ित परिवार अल्पसंख्यक समुदाय से फकीर जाति के हैं. किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है. जुनैद के साथ मिनसार, गुफरान और इम्तियाज का घर पूरी तरह से राख हो गया है. स्थानीय मुखिया रजनीश कुमार ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details