बांका:बिहार के बांका में साइबर गिरोह का खुलासा हुआ है. साइबर फ्रॉड गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बांका एसपी सत्यप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बताया कि गुप्त सूचना मिली की कटोरिया के कागिसर गांव में एक पति-पत्नी मिल कर साइबर ठगी का धंधा चल रहा है. पुलिस ने टीम गठित कर गांव में छापेमारी की. पुलिस ने गैंग के सरगना नवीन यादव, पत्नी निर्मला देवी, रवि कुमार, रुपेश कुमार और कंचन देवी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: साइबर ठगों ने 25 लाख लॉटरी का झांसा देकर उड़ाए 37 हजार 200 रुपये
मुख्य आरोपी के घर से 1 लैपटॉप, 71 मोबाइल बरामद : एसपी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी बेलहर प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव निवासी नवीन यादव के घर छापामारी की.जहां से पुलिस ने एक लैपटॉप, 71 मोबाइल, 3 मोटरसाइकिल, 2 कार और 38 नया सिम 17 हजार नगद राशि और अन्य सामग्री बरामद किया. साइबर अपराधी एक बार सिम उपयोग करने के बाद उसे महीनों पर पुलिस से बचने के लिए बंद रखता था. उसके द्वारा लोगों को केवाईसी बिजली बिल अन्य के नाम पर ओटीपी मांगी किया जाता था.