बांका:बिहार के बांका में एक पूर्व वार्ड सदस्य ने आत्महत्या कर (Former ward member commits suicide) ली. आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है. बताते हैं मृतक का अपनी पत्नी से लड़ाई हुआ था. सोमवार की सुबह वह फोटो खिंचने की बात कहकर घर से कैमरा लेकर निकल गया. कुछ देर बाद बिहार-झारखण्ड की सीमा से सटे भलसूमिया गांव के समीप जसीडीह-झाझा रेलखंड से गुजर रही एक मालगाड़ी के सामने कूदकर अपनी जान दे दी.
यह भी पढ़ें:प्रेमी की हत्या से सदमे में थी शादीशुदा प्रेमिका, फंदे से लटककर खुद भी दे दी जान
फोटोग्राफी करने का था शौक:मृतक की पहचान चांदन पंचायत के मंडल टोला निवासी शिवनंदन मंडल (50) पिता स्व खेमन मंडल के रूप में हुई है. उसे फोटोग्राफी करने का शौक था. रविवार के दिन उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद उसने आत्महत्या करने जैसा कठोर कदम उठा लिया और जसीडीह झाझा रेलखंड के भलसूमिया गांव के पास मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी. मालगाड़ी के गार्ड ने रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद जसीडीह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा.