बांका(बेलहर):जिले के बेलहर थाना क्षेत्र के तेलियाकुमारी पंचायत में पूर्व मुखिया को धमकाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह ने गांव के तीन लोगों पर इसका आरोप लगाया है. उन्होंने इस बार के विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद से गाली-ग्लौज करते हुए धमकी दिए जाने के साथ-साथ उनके पुत्र को मारने-पीटने का आरोप लगाया है.
बांका: पूर्व मुखिया को परिवार समेत लापता करने की मिली धमकी, दर्ज कराया मामला - विधायक मनोज यादव
बेलहर थाना क्षेत्र के पूर्व मुखिया को विधानसभा चुनाव में राजद का सहयोग नहीं करने पर धमकाया जा रहा है. उन्हें परिवार समेत लापता करने की धमकी मिली है. जिससे वे डरे-सहमे हुए हैं.
पीड़ित पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत की है. उन्होंने लिखित बयान में बताया है कि लच्छू यादव, कैलाश यादव और कृष्णमोहन यादव मतगणना के बाद से मुझे अनाप-शनाप धमकी दे रहा है. थाना प्रभारी की मानें तो जांच जारी है.
की जा रही कार्रवाई
पूर्व मुखिया मिथिलेश सिंह ने कहा कि बीते 13 नवंबर को जब मेरा पुत्र अंकेश राज मोटरसाइकिल से गांव के ही एक युवक पृथ्वी सिंह के साथ मुंगेर से लौट रहा था. तभी इनलोगों ने बासा के पास उसे रोक कर गाली-ग्लौज और मारपीट की. उन्होंने कहा कि अपने बाप को समझा लो वरना पूरे परिवार को लापता कर देंगे. विधायक मनोज यादव भी कुछ काम नहीं देगा. इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले का जांच कर कार्रवाई की जाएगी.