बांका: जिले में आरजी विद्यापीठ का 8वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव मौजूद रहे. वहीं उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए सबकों मिलकर काम करना होगा.
बांका: RG विद्यापीठ के वार्षिकोत्सव में पूर्व सांसद जेपी यादव हुए शामिल, बोले- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ
जयप्रकाश नारायण यादव ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की सराहना की और बच्चों की ओर से बनाये गए एनिमेशन को भी देखा. जेपी यादव ने कहा कि आज बेटी भारत के हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है.
आरजी विद्यापीठ का स्थापना दिवस कार्यक्रम
दरअसल, जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के गौरीपुर पंचायत के बाराटांड इलाके के आरजी विद्यापीठ का 8वां स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जयप्रकाश नारायण यादव के अलावा बेलहर विधायक रामदेव यादव, देवघर पंडाल धर्म रक्षिणी सभा के अध्यक्ष सुरेश भारद्वाज और बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये. वहीं पुलवामा हमले पर बच्चों ने मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया.
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओको बढ़ायें- जेपी यादव
जयप्रकाश नारायण यादव ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की सराहना की और बच्चों की ओर से बनाये गए एनिमेशन को भी देखा. जेपी यादव ने कहा कि आज बेटी भारत के हर क्षेत्र में पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. उन्होंने कहा कि इस वजह से भी बेटा और बेटी में अंतर नहीं करके हमें भी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए काम करना होगा.