बांका: जिले का अधिकांश हिस्सा जंगली और पठारी है. इसके चलते याबंजर भूमिकी भी कोई कमी नहीं है. खासकर कटोरिया, बेलहर और चांदन में बंजर भूमि की कोई कमी नहीं है. कुछ वर्ष पूर्व तक बंजर भूमि पर घास उगाना भी टेढ़ी खीर साबित हो रही थी. हाल के दिनों में स्थानीय किसानों की मेहनत और जिला प्रशासन के पहल पर बंजर भूमि पर हरियाली लौटने लगी है.
ये भी पढ़ें:बंजर भूमि पर तरबूज की खेती का लिया साहसिक फैसला, लेकिन बिक्री पर लगी कोरोना की नजर
बगीचे का निरीक्षण
जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शुमार बेलहर में पूर्व विधायक रामदेव यादव ने अपने गांव करुआ पाथर में किसानों के सामने मिसाल पेश करते हुए 25 एकड़ बंजर भूमि को हरियाली में तब्दील कर दिया है. इनके इस कार्य से प्रेरित होकर डीएम सुहर्ष भगत ने अधिकारियों की एक टीम को उनके बगीचे का निरीक्षण करने के लिए भेजा. पूर्व विधायक के बगीचे को देखकर अधिकारी भी काफी प्रभावित हुए और जमकर प्रशंसा की.
तालाब खुदवाने को लेकर निरीक्षण
बेलहर विधानसभा क्षेत्र के चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व विधायक रामदेव यादव 25 एकड़ बंजर भूमि पर हरियाली लाने में सफल हुए हैं. पूर्व विधायक ने बंजर भूमि पर लगभग दो हजार आम, अमरूद के साथ-साथ काजू के पौधे भी लगाए हैं. पौधे लगाने का काम उनका अभी जारी है. पूर्व विधायक ने बताया कि बगीचा लगाने के साथ ही अब इस पर बड़े-बड़े तालाब खुदवा कर मछली पालन भी करना चाहते हैं.
पूर्व विधायक के प्रयास को अमलीजामा पहनाने के लिये डीएम के निर्देश पर पहुंचे जिला कृषि पदाधिकारी एवं जलछाजन से संबंधित पदाधिकारियों का दल पहुंचकर बड़े तालाब खुदवाने को लेकर निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें:मिलिए Green Man Of Banka से, जिन्होंने बंजर भूमि पर ला दी हरियाली
"अधिकारियों ने मछली पालन को बढ़ावा देने के लिए तालाब की खुदाई करवाने में दिलचस्पी दिखाई है. मछली पालन के क्षेत्र में बांका जिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए डीएम ने अधिकारियों को बड़े पैमाने पर तालाब खुदवाने का निर्देश दिया है. तालाब खुदवाने से दो फायदे होंगे. मछली पालन से लेकर बंजर भूमि पर हरियाली लाने में भी मदद मिलेगी. साथ ही किसानों को मछली पालन से मुनाफा भी होगा. जिन किसानों के पास बंजर भूमि है. उनको लगातार प्रेरित किया जा रहा है कि बेकार पड़े भूमि पर तालाब खुदवाकर मछली पालन की शुरुआत करें और बंजर भूमि को हरा भरा बनाने में जुट जाएं. इससे किसानों को मुनाफा होगा"- रामदेव यादव, पूर्व विधायक