बांका: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने बांका विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से राजस्व मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल के पक्ष में वोट करने की अपील की.
लालू के 15 वर्षों में बिहार का नहीं हुआ विकास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि बिहार में कोई कमी नहीं है. बस एक ठोस निर्णय लेने वाली और मजबूत सरकार की जरूरत है. देश को आजाद हुए 73 वर्ष बीत गए. इसमें 55 वर्ष से अधिक समय तक कांग्रेस और राजद की सरकार रही. पिछली सरकार सिर्फ बड़े-बड़े वादे करना जानती थी. लालू प्रसाद यादव के समय में 15 वर्षों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ. लेकिन एक काम जरूर हुआ कि अपने परिवार का विकास हो गया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास नोट छापने की मशीन नहीं हैं तो फिर परिवार के पास इतनी संपत्ति कहां से आई.
झारखंड में भी गठबंधन, क्यों नहीं दिया रोजगार?
राजद नेता तेजस्वी यादव ने 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया है. यही वादा 2019 में झारखंड के चुनाव में किया था कि पांच लाख युवाओं को रोजगार देंगे. राजद और कांग्रेस की झारखंड में गठबंधन सरकार बनी . 10 माह बीत जाने के बाद तो युवाओं को रोजगार मिला.
लोगों के अधूरे सपने को किया जाएगा पूरा
भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान आम लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मजबूती प्रदान करने और बिहार में एनडीए की सरकार बने, इसके लिए राजस्व मंत्री सह भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल के पक्ष में वोट करने की अपील की. भाजपा नेता ने कहा कि इस इलाके में जो भी समस्या है और स्थानीय विधायक से जो भी त्रुटियां रह गई हैं, उसको दूर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि जो भी अधूरे सपने रह गए हैं उसे जरूर पूरा किया जाएगा.