बांका(कटोरिया):झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गुरुवार को कटोरिया विधानसभा क्षेत्र के बौंसी मैदान में एनडीए प्रत्याशी डॉ. निक्की हेंब्रम के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में 15 सालों के जंगलराज में अपराध का ग्राफ और भ्रष्टाचार चरम पर था. अपहरण उद्योग ने लोगों की नींद हराम कर दी थी.
कटोरिया में चुनावी सभा का आयोजन, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने NDA प्रत्याशी के समर्थन में मांगा वोट - विधानसभा चुनाव की तैयारी
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई है. वहीं, चुनाव को लेकर सभी राजनितिक पार्टियों ने भी जनता को आकर्षित करने के लिए अपने-अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं.
एनडीए सरकार में गांव तक पहुंची सड़क
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड और बिहार में जब भाजपा गठबंधन की सरकार बनी तो गांव तक सड़क पहुंची. सीएम नीतीश कुमार ने सुशासन का राज स्थापित किया. गांव-गांव तक सड़क, बिजली, पानी पहुंचाई. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने भी गांव की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत की और गांव-गांव तक पक्की सड़क पहुंचायी.
पीएम ने दुनिया में बढ़ाया भारत का मान
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना काल में भी गरीबों के जन धन अकाउंट में पैसे भेजे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पूरी दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी डॉ निक्की हेंब्रम, कामेश्वर चौपाल, भाजपा नेता लाल मोहन गुप्ता, प्रफुल्ल चौधरी, गंगाराम, ब्रजेश मिश्रा, पुरुषोत्तम ठाकुर, पूरनलाल टूडु मौजूद रहे.