बांका (कटोरिया):कटोरिया प्रखंड अंतर्गत जमदाहा पंचायत के नकटी खेल मैदान पर गांधी जयंती के मौके पर दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें कल्याणपुर टीम को हराकर करझौंसा की टीम ने चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
सुपर तूफान स्पोर्टिंग क्लब नकटी-जमदाहा के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि सह समाजसेवी अभिषेक कुमार उर्फ अमित यादव के हाथों चैंपियन टीम करझौंसा को पंद्रह हजार एक रुपये का नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया. जबकि उपविजेता टीम कल्याणपुर को 11 हजार एक रुपये प्रदान किया गया.
विजेता को किया गया सम्मानित
तीसरे नंबर पर रही लीलावरण और चौथे नंबर पर रही चिंगुलिया टीम को सात-सात हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया. मैच में बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार लीलावरण टीम को मिला. जबकि मैन ऑफ द मैच का खिताब करझौंसा टीम के पवन कुमार और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार रावत कुमार को दिया गया.
कई लोग रहे मौजूद
इस टूर्नामेंट में रैफरी की भूमिका थॉमस किस्कू और जितेंद्र सोरेन ने निभायी. जबकि कॉमेंट्री कपिलदेव हैंब्रम ने किया. फुटबॉल टूर्नामेंट को सफल बनाने में कमिटी के अध्यक्ष देवनारायण टुडु, सचिव श्याम टुडु, उपाध्यक्ष सुरेंद्र मरांडी, पंचायत समिति सदस्य गोपीनाथ यादव, उपमुखिया मनोज मरांडी, वार्ड सदस्य सुशील सोरेन, पूर्व उपमुखिया करण बेसरा, रामविलास यादव, सीताराम यादव, गुलजार, मिस्त्री टुडु, शिवनारायण सोरेन, गंगाराम आदि मौजूद रहे.