बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 8 सूत्री मांगों को लेकर खाद्यान्न विक्रेताओं का धरना, मांगें पूरी न होने पर करेंगे हड़ताल - 8 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग

बांका जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष देवनंदन श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ने हमारी 8 सूत्री मांगों को अब तक पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल के समय खाद्यान्न का उठाव और वितरण बंद रहेगा.

banka
खाद्यान्न विक्रेताओं ने दिया धरना

By

Published : Dec 18, 2019, 8:31 PM IST

बांका: जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बांका के कलेक्ट्रेट मेन गेट पर अपने 8 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. दुकानदारों की मांग है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को सरकारी सेवक का दर्जा मिलना चाहिए. साथ ही जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को 30 हजार रुपये का मानदेय या 300 रुपये प्रति क्विंटल अनाज पर कमीशन दिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरा नहीं किया गया तो 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.

खाद्य विक्रेताओं ने दिया धरना
बता दें कि इस धरने में जिलेभर से आए लगभग 500 से अधिक खाद्य विक्रेताओं ने भाग लिया. फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि विभाग ने जो पीओएस मशीन लाया है. वह स्वागत योग्य है. इससे पहले विक्रेताओं को सरकारी सेवक घोषित किया जाए. साथ ही 30 हजार मानदेय या 300 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं और चावल पर कमीशन दिया जाए. साथ ही केरोसिन तेल में भी दो से बढ़ाकर 3 रुपये किया जाए. जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद तिवारी ने बताया कि अनुकंपा में 58 साल की वैधता को खत्म किया जाए.

खाद्यान्न विक्रेताओं ने दिया धरना

8 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग
जिला उपाध्यक्ष देवनंदन श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ने हमारी 8 सूत्री मांगों को अब तक पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी से जो अनाज दिया जाता है. वह बिना वजन कराए जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के पास पहुंचा दिया जाता है. वहीं, डीलरों को हर बार 5 से 7 क्विंटल कम खाद्यान्न मिलता है. साथ ही कहा कि हमारी 8 सूत्री मांगों को अगर पूरा नहीं किया गया तो 1 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल के समय खाद्यान्न का उठाव और वितरण बंद रहेगा. साथ ही खाद्य आपूर्ति संबंधी कोई भी काम नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details