बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन हर मोर्चे पर मुस्तैद है. मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशियों के द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. इसी के तहत बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव के समीप से एक कार से दो युवक को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया. युवक के पास से निर्दलीय प्रत्याशी श्रीधर मंडल का कार्ड और लिफाफे में बंद 48 हजार 600 कैश बरामद किया गया. हालांकि, कई लिफाफे मिले हैं. रूपए की गिनती अभी जारी है. लाखों रुपए होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
उड़नदस्ता टीम ने जांच के दौरान बरामद किए रुपए
उड़नदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार शेखर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गठित उड़नदस्ता टीम के द्वारा बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हरा गांव के समीप खड़ी एक कार को शक के आधार पर जांच पड़ताल की, तो दो युवक के पास से बंद लिफाफे में 48 हजार 600 कैश की काउंटिंग हुई है. कई लिफाफे मिले हैं और उसमें रुपए भी हैं. इसलिए लिफाफे में बंद रूपए की काउंटिंग की जा रही है.