बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 5 मरीजों ने जीता कोरोना से जंग, प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर किया गया विदा

कोरोना से जंग जीतकर अपने घर वापस जा रहे रतन यादव ने कहा कि यहां डॉक्टरों की टीम ने हमारी अच्छे से देखभाल की. सभी ने लोगों से अपील किया कि कोरोना के लक्षण दिखने पर डरें नहीं, अस्पताल आकर इलाज कराएं.

banka
banka

By

Published : May 24, 2020, 11:29 PM IST

Updated : May 27, 2020, 6:54 PM IST

बांका: जिले में कोरोना से जंग जीतने वाले 5 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. बांका में ये पहला मौका है जब कोरोना से संक्रमित मरीजों ने रीकवर किया. कई दिनों के इलाज के बाद 7 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये थे, जिसमें 5 की रिपोर्ट नेगेटिव आई. इस सफलता के बाद रविवार की देर शाम इन सभी को गिफ्ट देकर उनके घर भेजा गया.

सीएस डॉ. सुधीर महतो सहित सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह व अन्य चिकित्सकों ने सभी कोरोना वॉरियर्स को गिफ्ट और प्रमाण पत्र देकर एंबुलेंस से विदा किया. इनमें से 4 बांका के जबकि एक झारखंड के गोड्डा का रहने वाला है. बांका जिले के रजौन से रतन यादव, किशोर कुमार, बांका प्रखंड से अनोज कुमार व शंभूगंज प्रखंड के संजय यादव हैं, जबकि संतोष मंडल झारखंड के गोड्डा जिले के बसंतराय प्रखंड का रहने वाला है.

देखें रिपोर्ट

कोरोना से जीता जंग
कोरोना से जंग जीत कर घर जा रहे रतन यादव ने बताया कि मुंबई से मधेपुरा के रास्ते वह बांका पहुंचे थे. 17 दिनों के इलाज के बाद वह स्वस्थ हुये. रतन यादव ने सभी लोगों से अपील की, कि कोरोना के लक्षण दिखने पर छुपायें नहीं, बिना डर के अस्पताल पहुंचें.

Last Updated : May 27, 2020, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details