बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 121 - banka news

कोरोना तेजी से अपने पांव पसार रहा है. रविवार देर रात जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि के बाद चारों ओर हड़कंप है, प्रशासन सभी मरीजों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगाल रहा है.

fgfgfgfg
fgfgf

By

Published : Jun 1, 2020, 4:32 PM IST

बांका: जिले में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रविवार देर रात 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी प्रवासी धोरैया प्रखंड के अलग-अलग गांव के रहने वाले है. यहां अब मरीजों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है. सभी मजदूर प्रखंड स्तरीय क्वारंटीन सेंटर पर आ रहे थे. पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद सभी को आइसोलेट किया जा रहा है.

पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की भी पुष्टि
सभी नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सैंपल शनिवार को जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट रविवार देर रात पॉजिटिव आई है. सभी प्रवासी कामगार की ट्रेवल हिस्ट्री पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के विभिन्न इलाकों से जुड़ी हुई है. सभी पॉजिटिव मरीज धोरैया से सीताचक, झाकियागोड़ा, हसनपुर और करहरिया के रहने वाले हैं. जिसमें सीताचक, झाकियागोड़ा एवं हसनपुर से एक-एक और करहरिया से दो पॉजिटिव मरीज शामिल हैं.

पॉजिटिव मरीजों को किया गया आइसोलेट
सदर अस्पताल के प्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों की ट्रैवल और कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जा रहा है. सभी को लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आइसोलेट किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार की देर शाम अमरपुर और बांका में 110 प्रवासी मजदूरों का सैंपल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details