बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: दो पक्षों में मारपीट के दौरान 5 घायल, आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना में दिया आवेदन - बांका में मारपीट में 5 घायल

बांका में दो पक्षों में मारपीट के दौरान 5 लोग घायल हो गये. जिसके बाद पीड़ित पक्ष ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

banka
पंजवारा में दो पक्षो में मारपीट

By

Published : Aug 16, 2020, 10:25 PM IST

बांका (पंजवारा):थाना क्षेत्र के भतडीहा में रविवार को कथित तौर पर यादव और लैया जाति के लोगों के बीच मारपीट हो गई. जिसमें चार-पांच लोग घायल हो गये. जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में लैया जाति की ग्रामीण महिला और पुरुष ने एकजुट होकर पंजवारा थाना पहुंच कर प्रभारी थानाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी.

चौपाल पर कर रहे थे कीर्तन
थाना पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि 2 दिन पूर्व भतडीहा गांव में इन लोगों की ओर से रात में सामुदायिक चौपाल पर कीर्तन किया जा रहा था. इसी दौरान सबलपुर के कुछ युवक गांव में पहुंचे. जिसे इन लोगों ने रात में अपने टोले में घूमने से मना करते हुए वापस भेज दिया.

गेहूं बेचने गया था युवक
रविवार को लैया टोला का एक युवक गेहूं बेचने के लिए सबलपुर गया हुआ था. इसी आक्रोश में उसकी मटरू यादव और रामशरण यादव ने पिटाई कर दी. पीड़ित युवक ने घर आकर घटना की जानकारी दी.

ग्रामीणों के साथ मारपीट
घटना की जानकारी पाकर उसके परिजन कुछ ग्रामीणों के साथ मामले की शिकायत करने सबलपुर पहुंचे. जहां मटरु यादव, रामशरण यादव, चंदन यादव, गजानंद यादव, बुच्चो यादव और डीबो यादव ने मिलकर मुकेश लैया, सूरज लैया, कुंदन लैया और फिरेश लैया के साथ मारपीट की.

पुलिस से न्याय की गुहार
इस घटना के बाद आक्रोशित होकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पंजवारा थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई. इस पूरे मामले पर प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों ने आवेदन दिया है. जिसके आलोक में जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details