बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: शॉर्ट सर्किट से पांच घरों में लगी आग, लाखों की संपत्ति राख - बांका में आग की घटना

बांका में शॉर्ट सर्किट की आग से पांच घर जलकर राख हो गए. अगलगी की घटना में लाखों का नुकसान हुआ है. ग्रामीणों की मदद से दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.

banka
शॉर्ट सर्किट से लगी आग

By

Published : Nov 29, 2020, 1:53 PM IST

बांका(अमरपुर):जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के भेड़ा गांव में शॉर्ट सर्किट की आग से पांच घर जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना में लाखों रुपये का किमती सामान जलकर राख हो गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
ग्रामीणों ने बताया कि भेड़ा गांव में बिजली के तार से चिंगारी निकलकर गांव के विजय सिंह की फुस की छप्पर पर गिर गया. जबतक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग उग्र रूप धारण करते हुए पड़ोस के घनश्याम सिंह, उमेश सिंह बेचन सिंह और अंजनी सिंह के घर को अपनी चपेट में ले लिया.घटना के वक्त पीड़ित खेत पर गया हुआ था.

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड वाहन
ग्रामीणों ने इसकी सुचना फायर ब्रिगेड को दी. सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड वाहन घटना स्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. वहीं दुसरी तरफ अगलगी की घटना से पीड़ित परिवारों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़ा सहित सारा सामान जल कर राख हो गया.

पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग
पीड़ित परिवार ने बताया कि वह मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं. अगलगी की घटना से पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. जिले के उच्च अधिकारियों ने अविलंब पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है. बता दें प्रखंड में पछुआ हवा में अगलगी की घटना में बढ़ोतरी हो रही है. आम लोगों को सावधानी बरतने की जरुरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details