बांकाः बांका में रजौन के राजावर गांव में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ (Cylinder Blast in Banka) है. इस घटना में एक ही परिवार के पांच बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जिस घर में बच्चे खेल रहे थे उसी घर में गैस सिलेंडर रखा हुआ था. सिलेंडर से काफी देर से गैस का रिसाव हो रहा था. खाना बनाने के लिए प्रकाश पासवान की पत्नी सीता देवी ने जैसे माचिस जलाई, पूरे घर में आग फैल गई. उन्होंने तो किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा ली. लेकिन बच्चों की जलकर मौत हो गई. घटना की सूचना पर बांका से डीएम और एसपी जांच के लिए पहुंचे.
यह भी पढ़ें- VIDEO : नवगछिया में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट, आग के शोले देख लोग भगवान को करने लगे याद
मौत की सूचना पर आसपास के लोगों में कोहराम मच गया. घटना में सीता देवी भी जख्मी हो गई हैं. बच्चों की हालत इतनी खराब थी कि उसे अस्पताल तक ले जाने का भी मौका नहीं मिला. मरने वालों में अशोक पासवान के पुत्र अंकुश कुमार (12 वर्ष) और बेटियां अंशु कुमारी (8 वर्ष), सीमा कुमारी (4 वर्ष) और शिवानी कुमारी (6 वर्ष) और सोनी कुमारी (3 वर्ष) शामिल है. सोनी कुमारी प्रकाश पासवान के भाई छोटू की पुत्री थी. छोटू की पत्नी किसी काम से रसोई के पास से दूसरी जगह गई थी.