बांका(अमरपुर):बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. निर्वाचन आयोग की ओर से तीन चरणों में विधानसभा चुनाव कराने का ऐलान किया गया है. वहीं, पहले चरण में बांका जिले में चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया है. चुनाव संपन्न होते ही अमरपुर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे बारह प्रत्याशी हार-जीत के समीकरण में जुट गये हैं.
बिहार चुनाव: पहले चरण के मतदान के बाद कई प्रत्याशी कर रहे जीत का दावा - बिहार विधानसभा चुनाव अपडेट
बिहार विधानसभा के पहले चरण में बांका विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. मतदान के समय पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गए थे.
अमरपुर में त्रिकोणीय मुकाबला
अमरपुर विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया था. जिसके तहत महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी जितेन्द्र सिंह अपनी जीत के दावे कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जदयू प्रत्याशी जयंत राज कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं के साथ जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं. इसी कड़ी में लोजपा प्रत्याशी डॉक्टर मृणाल शेखर शहर के लीची बागान में बूथ कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक कर बुथों पर पड़े वोट के सहारे हार जीत के आंकलन में जुटे दिख रहे हैं.
हार-जीत का लगा रहे आंकलन
हालांकि, आगामी दस नवंबर को सार्वजनिक तौर पर पता चल जायेगा कि अमरपुर विधानसभा की जनता विधायक का ताज किसके सिर पर बांधी है. बहरहाल प्रत्याशियों के साथ-साथ आम लोग भी शहर के चौक-चौराहे पर हार-जीत का आंकलन करते नजर आ रहे हैं.