बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी, पहले चरण में पांच विधानसभा क्षेत्र में होगा चुनाव - बांका

डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में एक आदर्श मतदान केंद्र भी बनाया जाएगा. जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में इस बार 2 हजार 45 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 14 लाख 11 हजार 70 मतदाता मतदान करेंगे. जिसमें 7 लाख 43 हजार 273 पुरुष और 6 लाख 63 हजार 196 महिला व एक अन्य मतदाता शामिल है.

बांका
बांका

By

Published : Sep 26, 2020, 5:29 PM IST

बांका: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गया है. बांका में पहले चरण यानी 28 अक्टूबर को मतदान होगा. इसको लेकर डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने समाहरणालय सभागार में प्रेस वार्ता की.

डीएम ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं स्क्रूटनी 8 व 9 काे की जाएगी, जबकि 12 अक्टूबर काे नाम वापसी की जा सकेगी. वहीं मतगणना 10 नवम्बर काे हाेगी. इस क्रम में 12 नवम्बर तक जिले में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगा. पहली बार तीन हजार महिला कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया जाएगा.

2 हजार 45 बनाए गए हैं मतदान केंद्र
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि काेराेना के दाैर में इस बार नामांकन दाखिल करने के लिए प्रत्याशी के साथ व्यक्तियाें व दाे गाड़ियाें से ही आने की इजाजत हाेगी. डाेर टू डाेर प्रत्याशियाें काे जनसंपर्क अभियान चलाये जाने के दाैरान सुरक्षा कर्मी काे छाेड़कर 5 लाेगाें से ज्यादा समर्थक के साथ नहीं चलना है.

जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र अमरपुर, धोरैया, बांका, कटोरिया एवं बेलहर के लिए निर्वाचित पदाधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर एक हजार मतदाता पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है. अमरपुर में 434, धोरैया में 434, बांका में 367, कटोरिया में 368, बेलहर में 442, मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

14 लाख 11 हजार 70 मतदाता करेंगे मतदान
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि

  • अमरपुर विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 94 हजार 730 कुल मतदाता है. जिसमें 1 लाख 57 हजार 983 पुरुष और 1 लाख 36 हजार 747 महिला मतदाता शामिल है.
  • धोरैया विधानसभा में 2 लाख 96 हजार 143 कुल मतदाता है. जिसमें 1 लाख 56 हजार 274 पुरुष और 1लाख 39 हजार 869 महिला मतदाता है.
  • बांका विधानसभा में 2 लाख 54 हजार 125 कुल मतदाता है. जिसमें 1 लाख 34 हाजर 92 पुरुष और 1 लाख 20 हजार 33 महिला मतदाता है.
  • कटोरिया विधानसभा में 2 लाख 59 हजार 48 कुल मतदाता है. जिसमें 1 लाख 36 हजार 871 पुरुष और 1 लाख 22 हजार 177 महिला मतदाता शामिल है.
  • इसी तरह बेलहर विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 3 लाख 7 हजार 24 है. जिसमें 1 लाख 62 हजार 653 पुरुष, 1 लाख 44 हजार 370 महिला व एक अन्य मतदाता शामिल है.

तीन बार प्रकाशित कराना होगा अपराधिक इतिहास
डीएम ने बताया कि इस बार चुनाव के दौरान प्रत्याशियों को तीन बार राष्ट्रीय अखबार व चैनल के साथ-साथ अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अपने अपराधिक छवि को सार्वजनिक करना होगा. इस क्रम में नामांकन वापसी के 8 दिनों के अंदर, दूसरी बार 9 वें दिन, जबकि तीसरी बार मतदान के 48 घंटे पहले अपने अपराधिक छवि को प्रकाशित कराना होगा. कोरोना को देखते हुए मतदान 7 बजे सुबह से शुरू होकर शाम 6 बजे तक होगा.

इस बार बेलेट पेपर के जरिये वरिष्ठ नागरिक, कोरोना पॉजिटिव, दिव्यांग मतदाताओं को मतदान कराया जाएगा. जिन्हें पांच दिनों के अंदर अपने आरओ को जानकारी देनी होगी. अगर ऐसे व्यक्ति जानकारी नहीं देते है, तो उन्हें अंतिम समय में मतदान कराया जाएगा. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों के लिए सैनिटाइजर, फेस मास्क और फेस शिल्ड की व्यवस्था की जाएगी. सभी मतदाता फेस मास्क लगाकर मतदान के लिए आएंगे. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के तापमान की जांच के लिए थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था रहेगी. मतदान केंद्रों पर जीविका द्वारा मास्क के विक्रय केंद्र स्थापित किया जाएगा.

जिले में बनाए गए हैं 50 चेक पोस्ट
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष व निर्भिक तरीके से कराने के लिए बांका जिले में 50 चेकपाेस्ट बनाये गये है. जिसमें 17 चेक पाेस्ट इंटर स्टेट और 22 इंटर डिस्ट्रिक, जबकि जिले के अंदर 11 चेक पाेस्ट बनाये गये है. जहां से हर गतिविधि पर निगरानी रखी जाएगी. इसमें से तीन चेक पाेस्ट पर सीसीटीवी से भी निगरानी रखी जा रही है.

कई चेक पोस्ट पर सीसीटीवी लगाये जाएगें. चुनाव में निगरानी के लिए 20 स्टैटिक सर्विलांस टीम लगायी गयी है, जबकि 25 उड़नदस्ता दल तैनात होगें, जो चुनाव के दौरान होने वाले हर गतिविधि पर निगरानी रखेगी. जिले भर में 6 हजार 626 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है, जबकि 1 हजार 48 लोगों से बांड भरवाया गया है. वहीं 43 लोगों पर सीसीए लगाये जाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.

666 शस्त्रों का हुआ है भौतिक सत्यापन
जिले में 1 हजार 114 शस्त्रधारियों से शस्त्रों का सत्यापन कराया जाना है. इसमें अबतक 666 शस्त्रों का भौतिक सत्यापन कराया गया, जबकि 13 लोगों का शस्त्र जमा कराया गया है. एक का शस्त्र का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की गयी है. लंबे समय से फरार चल रहे 333 वारंटियों का नाम हटाया जा रहा है.

इस दौरान 5 पिस्टल व एक देसी राइफल बरामद किये गये है, जबकि शराब पर पूर्णत: प्रतिबंध के क्रम में 3 हजार 142 लीटर शराब जब्त किए गए है. इसके साथ ही 90 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर पारा मिलिट्री फोर्स तैनात किये जायेंगे, जबकि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शत प्रतिशत पारा मिलिट्री फोर्स की सुरक्षा में मतदान संपन्न होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details