बांका जिले की पांचों विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, बुजुर्ग और दिव्यांग को मिला भरपूर सहयोग - बिहार विधानसभा चुनाव 2020 अपडेट
जिले में बुधवार को 59.65 प्रतिशत वोट के साथ मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की गई. प्रत्येक बूथों पर पुलिस बलों की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही केंद्रीय सुरक्षा बल दिव्यांग मतदाताओं का पूर्णं रूप से सहयोग करते हुए देखे गए.
दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करते जवान
By
Published : Oct 29, 2020, 10:50 AM IST
बांका: जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों का चुनाव पहले चरण में शांतिपूर्वक सम्पन्न किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय पुलिस बल को तैनात किया था, जिनके माध्यम से मतदाताओं को भरपूर सहयोग मिला.
दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करते जवान
क्र० स०
विधानसभा क्षेत्र
मतदान %
1
अमरपुर
57%
2
धोरैया
62.5%
3
बांका
60.97%
4
कटोरिया
60.84%
5
बेलहर
56.98%
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न किया गया. इसमें कुल मिलाकर लगभग 60% लोगों ने मतदान किया. इस चुनाव में मुख्य रूप से युवाओं, बुजुर्ग महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कोरोना महामारी को दरकिनार कर बड़ी संख्या में लोग वोट डालने अपने-अपने बूथों पर उपस्थित हुए. प्रत्येक बूथ पर केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी.
दिव्यांग मतदाताओं की सहायता करते जवान
दिव्यांगों का किया गया सहयोग कुछ केंद्रों पर केंद्रीय बल मतदाताओं को पंक्ति में दूर-दूर खड़े करने, मास्क लगाने, हाथों को सैनिटाइज करने में सहयोग करते देखे गए. वहीं बुजुर्ग और दिव्यांग महिलाओं और पुरुषों को पकड़कर मतदान केंद्र तक लाया गया. सुरक्षा बल एक पारिवारिक सदस्य के रूप में मतदाताओं का सहयोग करते हुए देखे गए.