बांका: बिहार के बांका में जमीन विवाद में गोलीबारी (Firing in Land Dispute in Banka Two People Injured) की घटना सामने आयी है. इसमें एक युवक और एक महिला जख्मी हुई है. दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेजा गया है. मामला अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के जानकीपुर गांव का है. जमीन विवाद में जख्मी युवक जानकीपुर गांव का लालू यादव है. उसका रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. जबकि दूसरे पक्ष के कुमोद यादव की पत्नी फुचिया देवी भी जख्मी हो गई है. उसे भी बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- LIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि लालू यादव के पिता रामदेव यादव से लंबे दिनों से दो कट्ठा जमीन को लेकर कुमोद यादव से विवाद चल रहा है. रविवार को लालू यादव लगभग एक दर्जन अपराधियों के साथ कुमोद यादव के घर में हमला कर कुमोद यादव की पत्नी फुचिया देवी एवं परिवार के अन्य सदस्य के साथ मारपीट कर घर से बाहर समान को फेंक रहा था. मारपीट की सूचना पाकर गांव के लोग भी जमा हो गए. इसी बीच लालू यादव एवं उसके साथ आए अपराधियों ने पिस्तौल लहराते हुए गांव के लोगों को खदेड़ दिया. इसी पर गुस्साये ग्रामीणों ने उन लोगों पर ईंट पत्थर चलाने लगे. जिससे सभी अपराधी गांव के पछियारी बहियार की ओर भागने लगे. जिसका ग्रामीणों ने पीछा किया. ग्रामीणों की मानें तो बहियार में भाग रहे अपराधियों की गोलीबारी से ही लालू यादव को गोली लग गयी. जबकि लालू के स्वजन ने बताया कि बहियार में भागने के क्रम में लालू यादव फिसलकर गिर गया. जिसे भीड़ के लोगों ने सिर में दो गोली एवं पीठ में एक गोली मारी है.