बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: जमीन विवाद को लेकर चली कई राउंड गोलियां, 1 घायल

पुलिस अधिकारी उमेश प्रसाद ने बताया कि मंझघाय में गोलीबारी की घटना हुई है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है.

बांका
बांका

By

Published : Jan 30, 2020, 2:34 AM IST

बांका: जिले में अपराधियों को हौसले बुलंद है. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मामला जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के मझघांय गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव में स्थित काली मंदिर की जमीन को लेकर दशकों से दो पक्षों को बीच विवाद चल रहा है. इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच बुधवार को कई राउंड गोली चली. इस गोलीबारी में एक पक्ष के सड्डू यादव नाम के युवक को गोली लग गई. परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पटना: भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव को लेकर पूर्व CM सहित कई नेताओं पर मामला दर्ज

जांच में जुटी पुलिस
शंभूगंज थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि मंझघाय में गोलीबारी की घटना हुई है. गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस वहां कैंप कर रही है. पुलिस सड्डू यादव के बयान के आधार पर मामला दर्ज करेगी. वहीं, 2014 में इस विवाद को लेकर हत्या भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details