बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटोरिया बाजार के दो गैराजों में लगी आग, लाखों की संपत्ति खाक - सात लाख से अधिक की संपति जलकर खाक

बांका के कटोरिया बाजार में दो गैराजों में बुधवार की सुबह भीषण आग लग गई. इस घटना में 7 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई.

katoria
कटोरिया बाजार में दो गैराज में लगी आग

By

Published : Mar 31, 2021, 8:07 AM IST

बांका:जिले के कटोरियासे बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां के कटोरिया बजार में भीषण आग लगी है. आग लगने की यह घटना देवघर रोड पर स्थित दो गैरेजों में घटी है. गैरेजों में यह आग सुबह करीब तीन बजे लगी.

इस पूरी घटना में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. फिलहाल मिल रही सूचना के अनुसार आग पर काबू पा लिया गया है.

इसे भी पढ़ें:बांका के रजौन में आग लगने की घटना से कई परिवार बेसहारा, लाखों की संपत्ति जलकर हुई राख

शरारती तत्वों की हरकत से लगी आग
जानकारी के अनुसार कटोरिया बाजार के देवघर रोड पर स्थित दो गैराजों में भीषण आग लग गई. आग की इस घटना में गैराजो में लाख से अधिक की संपत्ति खाक हो गयी.

घटना सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है. इस आगलगी के लिए शरारती तत्वों की करतूत को जिम्मेदार माना जा रहा है. इस अग्निकांड में टायर मरम्मत करने वाले दुकानदार मोहम्मद रब्बानी उर्फ खान साहब और मुन्ना मिस्त्री के गैरेज में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

आग पर काबू पाने में लगे करीब 2 घंटे
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि किसी शरारती तत्व के द्वारा जलती हुई बीड़ी या सिगरेट गैराज के पास फेंक दी गई. उसी की चिंगारी से दोनों गैराजों में आग लगी. जानकारी के अनुसार काफी मशक्कत के बाद दमकल और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर 2 घंटे के बाद काबू पाया जा सका.

जिससे अगल बगल की दर्जनों दुकानें जलने से बच गयीं. इस दौरान पुलिस की गश्ती दल में शामिल सहायक अवर निरीक्षक सरबी कुमार अपने दल-बल के संग घटनास्थल पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details