बांका: जिले के बौसी थाना अंतर्गत सिराय गांव में सुबह एक घर में गैस सिलेंडर में आग लग गई. गैस रिसाव होने के कारण गैस फटने से पूरे घर में आग लग गई. वहीं, दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का महौल बन गया.
बांका: बौसी में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, परिवार के 2 सदस्य झुलसे - रूपेश मंडल
बांका जिले के बौसी थाना अंतर्गत सिराय गांव में गैस सिलेंडर फटने से गांव में अफरा-तफरी मच गई. घरों में आग लगने से भारी नुकसान हुआ हा. साथ ही दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
गैस सिलेंडर फटने लगी आग
बताया जाता है कि इस गांव के रूपेश मंडल के घर में चाय बनाने के दौरान छोटा गैस सिलेंडर फट गया. जिससे आग लग गई और आग से पूरा घर जलकर राख हो गया. गैस सिलेंडर फटने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. गैस सिलेंडर का टुकड़ा गांव के कई घरों में जाकर गिर गया.
2 लोग बुरी तरह घायल
रूपेश के घर में आग लगने से बीस हजार नगद सहित करीब दो लाख का सामान जलकर पूरी तरह बर्बाद हो गए. रूपेश मंडल और सुरेश मंडल बुरी तरह जख्मी हो गए. ग्रामीणों के सहयोग से दोनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.