बांकाः बिहार के बांका जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया. जिले के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज मुख्य मार्ग पर केंदुआर बाजार के समीप बीच रोड पर एक कार धू-धूकर जलने लगाी. आग लगने के बाद कार चालक कांच तोड़कर बाहर कूद (Fire In Moving Car In Banka) गया, जिससे उसकी जान बच गयी. आग की लपटें करीब 10 फीट तक उपर उठ रही थी. इस कारण आसपास के लोग कार के नजदीक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.
ये भी पढ़ें-बांका: चलती कार बनी आग का गोला, लोगों ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान
कार में आग लगने के बाद मौके पर काफी संख्या पहुंचे लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया. कार में आग लगने से घटनास्थल पर लगभग एक घंटा तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. इस दौरान इंग्लिश मोड़ शंभूगंज मुख्य मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार काफी देर तक रही. सूचना पाकर अग्निशामक दस्ता मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था.