बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका के इंडियन बैंक में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान - Banka News

Fire In Banka: बांका के इंडियन बैंक में देर रात आग लग गई. जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

Fire broke out in Indian Bank of Banka
Fire broke out in Indian Bank of Banka

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 8, 2023, 8:38 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 10:27 AM IST

बांकाः बिहार के बांका में गुरुवार की देर रात इंडियन बैंक रजौन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बैंक से सायरन की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे. बैंक के अंदर से धुंआ निकलता हुआ देखकर लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. बैंक में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है.

रजौन के इंडियन बैंक में लगी आगः जानकारी के अनुसार आग लगने से एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है, बताया जाता है कि गुरुवार देर रात अचानक इंडियन बैंक रजौन से सायरन की आवाज आने लगी. सायरन की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि बैंक से धुंआ निकल रहा है. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद एएसआई मनोज झा और थाना मैनेजर उदय कुमार ने आनन-फानन में उपस्थित पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचे.

काफी मशक्कत के बाद आग पर काबूः इसके बाद सबसे पहले बिजली विभाग को फोन कर बिजली को कटवाया गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत से बैंक का गेट खोलकर बैंक के अंदर प्रवेश कर जुगाड़ तंत्र के माध्यम से आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया. इसके कुछ देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंची उसने बची कुछ आग को बुझाया.

एक लाख से अधिक की संपत्ति जलीः वहीं, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक दुर्गेश रंजन अपने कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक का जायजा लिया. स्थानीय पुलिस और लोगों के सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आग विकराल रूप ले लेती, जिससे बड़ी घटना हो सकती थी. इस अगलगी में बैंक के अंदर रखें एक कंप्यूटर, एक प्रिंटर और पंखा सहित वायरिंग और बैंक का कुछ हिस्सा जलकर नष्ट हो गया है.

शाखा प्रबंधक ने लिया बैंक का जायजाः रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि समय रहते हुए आग पर काबू पा लिया गया है. वहीं बैंक के शाखा प्रबंधक दुर्गेश रंजन ने कहा कि आग लगने के कारण फिलहाल बैंक को बंद रखा जाएगा. जले हुए सामान ठीक होते ही बैंक को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा.

"सूचना मिलने पर यहां पहुंचे तो आग लगी हुई थी. किसी तरह आग पर काबू पाया गया. शॉर्ट सर्किट से आग लगी है. एक लाख से अधिक की संपत्ति केनुकसान का आकलन है. सारी व्यवस्था ठीक होते ही बैंक को जल्द ही खोला जाएगा"-दुर्गेश रंजन, शाखा प्रबंधक

ये भी पढ़ेंःबांका के रजौन में अगलगी से 24 घर जले, 50 लाख का नुकसान

Last Updated : Dec 8, 2023, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details