बांकाः बिहार के बांका में गुरुवार की देर रात इंडियन बैंक रजौन में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. बैंक से सायरन की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे. बैंक के अंदर से धुंआ निकलता हुआ देखकर लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. बैंक में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई है.
रजौन के इंडियन बैंक में लगी आगः जानकारी के अनुसार आग लगने से एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है, बताया जाता है कि गुरुवार देर रात अचानक इंडियन बैंक रजौन से सायरन की आवाज आने लगी. सायरन की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि बैंक से धुंआ निकल रहा है. जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद एएसआई मनोज झा और थाना मैनेजर उदय कुमार ने आनन-फानन में उपस्थित पुलिस बल के साथ बैंक पहुंचे.
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबूः इसके बाद सबसे पहले बिजली विभाग को फोन कर बिजली को कटवाया गया. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम को आग लगने की सूचना दी गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत से बैंक का गेट खोलकर बैंक के अंदर प्रवेश कर जुगाड़ तंत्र के माध्यम से आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया. इसके कुछ देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंची उसने बची कुछ आग को बुझाया.