बांकाः जिले में फाइलेरिया मुक्त अभियान की शुरूआत कर दी गई है. इसकी जानकारी एसीएमओ डॉ परवेज आलम ने दिया. उन्होंने बताया कि 2 वर्ष के ऊपर सभी को फाइलेरिया से मुक्ति के लिए दवा की खुराक दी जाएगी. गंभीर रूप से बीमार और गर्भवती महिलाओं को एल्बेंडाजोल और डीईसी की खुराक नहीं दी जाएगी. सभी प्रखंड में इस अभियान की शुरूआत कर दी गई है.
14 दिनों तक चलेगा अभियान
एसीएमओ डॉ परवेज आलम ने बताया कि 14 दिनों तक जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलेगा. इसके लिए जिले भर के 11 प्रखंडों में 12 से 10 टीम को लगाया गया है. इसकी मॉनिटरिंग सुपरवाइजर और जिला स्तरीय अधिकारी करेंगे. 2 हजार आशा कार्यकर्त्ता गांव-गांव जाकर प्रत्येक घर के लोगों को फाइलेरिया के बारे में अवगत कराएंगी और उन्हें एल्बेंडाजोल और डीईसी की दवाई भी देंगी.