बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: उत्पाद टीम ने एक व्यक्ति का तोड़ा पैर, लोगों ने पुलिस का हाथ तोड़ दिया - ईटीवी भारत न्यूज

बांका में उत्पाद विभाग की पुलिस की दबंगई देखने को मिली है. पुलिस ने शनिवार को बेरहमी से पीटकर एक व्यक्ति का पैर तोड़ दिया. गंभीर हालत में व्यक्ति को इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 13, 2023, 10:59 PM IST

बांका: बिहार के बांका में उत्पाद विभाग की पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण व्यक्ति का मार कर पांव तोड़ दिया. इस बात से गुस्साए ग्रामीणों ने भी उस पुलिसवाले की पिटाई कर दी और उसका एक हाथ तोड़ दिया. इसके बाद पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया. पीड़ित व्यक्ति भागलपुर के गोराडीह का रहने वाला था. यह घटना धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार और झारखंड सीमा के कुर्मा पंचायत अंतर्गत फत्तूचक चेक पोस्ट के पास की है.

ये भी पढ़ेंः बांका: मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, बच्चे की हुई थी मौत

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जामः इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर उत्पाद विभाग पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने गोड्डा-पंजवारा मुख्य मार्ग को करीब एक घंटे के लिए जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराकर जाम को हटवाया. घटना दोपहर तीन बजे की है. ग्रामीणों ने उत्पाद पुलिस पर मारपीट कर भागलपुर के गोराडीह निवासी बिहारी तांती का पैर तोड़ने का आरोप लगाया. सड़क जाम कर रहे लोग दोषी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे.

लाठी से मारकर पैर तोड़ने का आरोपः इधर घायल बिहारी तांती के पुत्र प्रवेश कुमार ने कहा कि वे दोनों पिता-पुत्र बाइक पर सवार होकर अपने घर से झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत बसंतराय गांव गए थे. वापस लौटने के क्रम में हेलमेट नहीं रहने के कारण उत्पाद विभाग की पुलिस ने बाइक से उतारकर लाठी से पीटा और पैर तोड़ दिया. वहीं चेक पोस्ट के प्रभारी संजय पांडेय ने कहा कि सड़क जाम की सूचना पर जब हम लोग वहां पहुंचे तो पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की गई. इसमें एक पुलिसकर्मी का हाथ टूट गया. एसडीपीओ बिपिन विहारी स्वंय मामले की छानबीन करने की बात करते हुए कहा कि मामले की पूरी गहराई से जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उचित कार्रवाई की जाएगी.

"हमलोग बाइक पर सवार होकर अपने घर से झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत बसंतराय गांव गए थे. वापस लौटने के क्रम में हेलमेट नहीं रहने के कारण उत्पाद विभाग की पुलिस ने बाइक से उतारकर लाठी से पीटा और पैर तोड़ दिया" - प्रवेश कुमार, पीड़ित

ABOUT THE AUTHOR

...view details