बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime News: जमीन विवाद में मारपीट, महिला सहित छह जख्मी, दो की स्थिति गंभीर - अमरपुर में छह लोग जख्मी

अमरपुर थानाक्षेत्र के मोगलानीचक गांव में शनिवार की सुबह जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से 6 लोग जख्मी (Six people injured in Amarpur) हो गये. दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में लिया है.

Banka Crime
Banka Crime

By

Published : Mar 11, 2023, 4:27 PM IST

बांका: बिहार के बांका जिले में जमीन विवाद (Fight in land dispute in Amarpur) को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में महिला समेत छह लोग जख्मी हो गये. अमरपुर थानाक्षेत्र के मोगलानीचक गांव में यह घटना घटी. सभी घायलों का अमरपुर रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया. दो लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया. मारपीट मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

इसे भी पढ़ेंः Banka Firing: बालू खनन को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, शौच करने गए किशोर के पेट में लगी गोली

"मारपीट मामले में कुंदन तांती,गुंजन तांती, प्रदीप तांती, सौदागर कुमार, तेजो तांती, नंदन कुमार, राजकुमार तांती, गजेन्द्र तांती, बाल्मिकी तांती, जट्टु तांती, प्रमोद तांती को हिरासत में लिया गया है. जख्मी के द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है"- विनोद कुमार, थानाध्यक्ष

क्या है विवाद: मामले को लेकर जख्मी रानी देवी ने बताया कि उसके पति प्रकाश तांती की निजी जमीन पर जट्टो तांती जबरन कब्जा करना चाह रहा था. जिसका विरोध करने पर जट्टो तांती, गोविन्द कुमार समेत आधे दर्जन लोग हथियार से लैस होकर उनके पति को जान मारने की नियत से कुल्हाड़ी से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया. जब वह और उनका चचेरा देवर राजकुमार तांती बीच बचाव करने गये तो उन्हें भी लाठी डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया.

दूसरे पक्ष ने क्या कहाः वहीं दूसरे पक्ष के जख्मी जट्टो तांती ने बताया कि शनिवार की सुबह वह मजदूरी करने अमरपुर आ रहा था. तभी प्रकाश तांती अपने अन्य परिजनो के साथ लाठी डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी कर दिया. घायलों में प्रकाश तांती, रानी देवी, राजकुमार तांती, जट्टु तांती, राधा देवी तथा उनकी आठ वर्षीय पुत्री कल्याणी कुमारी का प्राथमिक उपचार अमरपुर के रेफरल अस्पताल में डॉक्टर पंकज कुमार के द्वारा किया गया. प्रकाश तांती और कल्याणी कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया.

11 लोगों को लिया हिरासत मेंः अमरपुर थानाक्षेत्र के मोगलानीचक गांव में शनिवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष विनोद कुमार के निर्देश पर दारोगा चंचल कुमार मोगलानीचक गांव पहुंचकर 11 लोगों को हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट मामले में कुंदन तांती,गुंजन तांती, प्रदीप तांती, सौदागर कुमार, तेजो तांती, नंदन कुमार, राजकुमार तांती, गजेन्द्र तांती, बाल्मिकी तांती, जट्टु तांती, प्रमोद तांती को हिरासत में लिया गया है. जख्मी के द्वारा दिये गये आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details