बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक दर्जन लोग घायल - बांका में रास्ता को लेकर विवाद

बांका में मंगलवार को रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस दौरान एक दर्जन लोग घायल हो गए. सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

banka
बांका में रास्ते को लेकर विवाद

By

Published : Jun 23, 2020, 6:47 PM IST

बांका: जिले के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरियाडीह गांव में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों से एक दर्जन लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार छपरियाडीह निवासी रामानंद यादव ने सड़क काटकर एक सूखा पेड़ बीच सड़क पर डालकर रास्ता रोक दिया. इसी गांव का युवक संजय कुमार गोड़ा बाजार किसी काम से गया था. वापसी के क्रम में पेड़ को लांघ कर पार करने लगा तो रामानंद यादव ने रोक दिया.

एक दर्जन से अधिक घायल
इस बात को लेकर रामानंद यादव और संजय के बीच कहासुनी शुरू हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से दर्जनों लोग आकर एक दूसरे पर टूट पड़े. दोनों तरफ से लाठी, रॉड और धारदार हथियार से तकरीबन आधे घंटे तक मारपीट हुई. इस दौरान एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए.

बांका में रास्ते को लेकर विवाद

सभी का चल रहा इलाज
घायल संजय यादव ने बताया कि रामानंद यादव ने बीच रास्ते में सूखा पेड़ डालकर जबरन रास्ता रोक दिया और मारपीट करने लगा. घटना की सूचना फुल्लीडुमर थाना को दी गई. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है. बता दें दोनों के बीच पिछले 6 महीने से विवाद चल रहा था. इसको लेकर सोमवार को पंचायत भी हुई. जिसके बाद यहां भी मारपीट करने पर उतारू हो गये.

जांच में जुटी पुलिस
फुल्लीडुमर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है. एक दर्जन घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मारपीट को लेकर किसी पक्ष ने आवदेन नहीं दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details