बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि, संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 66 - जिला प्रशासन अलर्ट

डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज जिले के प्रखंड स्तर पर बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रह रहे थे. प्रवासी मजदूरों में पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद सभी को लकड़ीकोला के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए स्पेशल वॉर्ड में शिफ्ट कियाा गया है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 21, 2020, 12:49 PM IST

बांका: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ विभाग की ओर से बुधवार की देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक 15 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. इसके साथ ही बांका में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है.

डीएम सुहर्ष भगत ने कहा कि बक्सर जिले में एक दिन में सर्वाधिक 26 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी मजदूर हैं. इनके कांटेक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा रहा है.

अब तक जिले से भेजे गए हैं 928 सैंपल
जिले में देर रात को 15 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें फुल्लिफुमर प्रखंड से 3, बाराहाट से एक, कटोरिया से 5, बौंसी से 2 बेलहर से 1 और शंभूगंज से 3 मामले सामने आए हैं. सभी प्रवासी मजदूर हैं. जो जिले के विभिन्न क्वारंटीन सेंटर्स में रह रहे हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, कोलकाता और तेलंगाना से इनकी ट्रैवल हिस्ट्री रही है. बांका जिले से अब तक 928 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं. जिसमें 751 का रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. जबकि, 126 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार था जिसमें से बुधवार को 26 का रिपोर्ट निगेटिव आई. इस दौरान 2 मरीज ठीक हो कर घर वापस लौट चुके हैं.

प्रखंड स्तर पर क्वारंटीन थे मरीज
डीएम सुहर्ष भगत ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीज जिले के प्रखंड स्तर पर बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में रह रहे थे. प्रवासी मजदूरों में पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद सभी को लकड़ीकोला के इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए स्पेशल वॉर्ड में शिफ्ट कियाा गया है. जहां उसका इलाज शुरू किया जाएगा. पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है. संपर्क में आए लोगों को आइसोलेट कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details