बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: कौऔं की लगातार मौत से बढ़ी बर्ड फ्लू की आशंका, मौत के कारणों की हो रही जांच

बांका के कई प्रखंडों में कौऔं के मरने से कई इलाके में बर्ड फ्लू की आशंका काफी बढ़ गयी है. शुक्रवार को रजौन में भी कौऔं की मौत से क्षेत्र में दहशत है.

Fears of bird flu in Banka
Fears of bird flu in Banka

By

Published : Jan 22, 2021, 10:44 PM IST

बांका (रजौन):कोरोना वायरस के खतरे से जनमानस उबर नहीं पा रहे हैं. इसी बीच प्रखंड में बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है. जिस से लोगों में दहशत का माहौल है. जिले के रजौन प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कई कौओं की अस्वाभाविक मौत हुई है. जिससे इलाके के लोगों में काफी डर फैल गया है.

शुक्रवार को रजौन बाजार स्थित कन्या मध्य विद्यालय के पास तीन कौए मृत पाए गए. बीते दिनों भी सुहानी गांव में भी कई कौऔं के मरने की पुष्टि की गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में पक्षियों की अस्वाभाविक मौत के कारण लोगों में बर्ड फ्लू की आशंका हो गयी है.

जांच के लिए सैंपल भेजा गया बांका
कौऔं के मरने की सूचना पर प्रखंड पशुपालन अधिकारी डॉ.राकेश कुमार भारती ने मौके पर पहुंचकर जांच की. साथ ही बताया की बर्ड फ्लू की आशंका को देखते हुए जांच के लिए सैंपल को बांका भेज दिया गया है. सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details