बांका(रजौन): सहायक थाना नवादा बाजार के महगामा बांध के समीप बोरे के अंदर से अज्ञात किशोरी का शव बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:मुंगेरः खाकी पर दाग! महिला बोली-लकड़ी चुनने जाती हूं तो 'साहेब' करते हैं गलत काम
पिता ने स्वीकार किया पुत्री की हत्या
बांका के एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि पिता दिलीप पासवान ने स्वीकार किया कि उसने ही अपनी बेटी की हत्या की थी. पूछताछ में उसने बताया है कि बेटी ने जहर खा लिया था. इसके बाद उसने साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बोरे में भरकर साइकिल पर लादा और महगामा बड़की बांध के समीप छिपा दिया था.
यह भी पढ़ें:बिहार : आर्केस्ट्रा के नामपर छत्तीसगढ़ से पटना बुलाया था, डरा-धमकाकर किया रेप
पिता गिरफ्तार
पुलिस कप्तान ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने इस मामले की जांच को लेकर थानाध्यक्ष को बधाई भी दी.