बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: साले से विवाद होने पर ससुर ने धारदार हथियार से किया दामाद पर हमला - घरेलू विवाद में हिंसा

बांका में एक ससुर ने अपने दामाद पर धारदार हथियार से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. मामला धोरैया थाना क्षेत्र का है.

बांका धोरैया थाना
बांका धोरैया थाना

By

Published : Aug 6, 2020, 6:15 PM IST

बांका(धोरैया):जिले में एक मामूली कहासुनी पर आक्रोशित होकर ससुर ने अपने ही दामाद पर हमला कर दिया. ससुर ने धारदार हथियार से मार कर दामाद को बुरी तरह जख्मी कर दिया. गंभीर हालत में उसका इलाज जारी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बताया जाता है कि ससुराल में साले के साथ मजाक-मजाक में हुई मामूली कहासुनी के दौरान मामला इतना बिगड़ गया कि ससुर ने दामाद पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना में दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. मामला धोरैया थाना क्षेत्र के सिद्धोन गांव निवासी घनश्याम चौहान अपने ससुराल धोरैया थाना के अमजोरा गया था. जहां बीती देर शाम अपने साला से उसकी कहासुनी हो गई.

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दामाद की जान बचाई और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया. जख्मी ने पुलिस को बताया कि साले से मामूली कहासुनी के दौरान ससुर बिंदेश्वरी चौहान ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details