बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime News: बांका के फतेहपुर में छज्जा विवाद में मारपीट, मुखिया ने महिलाओं के साथ की मारपीट - mukhiya beat women in banka

बांका में फतेहपुर पंचायत के मुखिया ने गांव की महिलाओं के ऊपर पत्थरबाजी की. जानकारी के मुताबिक मुखिया अपने घर के छज्जे को दूसरे की जमीन में गिरा रहा था. उसी समय जमीन मालिक अपने जमीन में छज्जा गिराने से रोकने पहुंचा. उसके बाद मुखिया ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जिससे वहां मौजूद महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गईं. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में मुखिया ने महिला के साथ मारपीट की
बांका में मुखिया ने महिला के साथ मारपीट की

By

Published : Feb 13, 2023, 10:02 AM IST

बांका: बिहार के बांका में घर का छज्जा गिराने के लिए मारपीट का मामला सामने आया है. अमरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर पंचायत के मुखिया ने छज्जा देने के विवाद में महिलाओं के साथ मारपीट की है. बताया जाता है कि मुखिया अपने घर का निर्माण कार्य में लगा हुआ है. रविवार की देर शाम गांव में घर का छज्जा देने के लिए काम चल रहा था. उसी समय दो महिला पहुंची और मुखिया को अपने जमीन में छज्जा गिराने से रोक लगा दी. तभी गुस्साए मुखिया ने उन महिलाओं के उपर पत्थरबाजी करने लगा. ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया सुभाष दास अपने घर का छज्जा जबरन अपने पड़ोसी के जमीन पर निकाल रहा था.

यह भी पढ़ेंःNalanda Crime News: मामूली विवाद में दो पड़ोसियों के बीच झड़प, गोली चलाते VIDEO VIRAL


छज्जा गिराने के लिए मारपीट:जमीन मालिक के विरोध के बावजूद मुखिया जबरदस्ती छज्जा देने लगा. इस बात की जानकारी मिलने के बाद जमीन मालिक ने जमीन के पास पहुंचकर लगा दी. उसके बाद आक्रोशित मुखिया ने अपने घर की छत से ही रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस क्रम में बीच बचाव करने आई चिगो दास की वृद्ध पत्नी फुदो देवी पर मुखिया ने लोहे के रॉड से हमला कर दिया. जिससे वह वृद्ध महिला काफी जख्मी हो गई. जबकि रोड़ेबाजी में कमल दास की पत्नी सरिता देवी और नंदू दास की पुत्री दया कुमारी भी जख्मी हो गईं.

डायल 112 पर दी सूचना:इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दे दी. सूचना मिलते ही दारोगा चंचल कुमार वहां पहुंचे. जब वहां पर पुलिस पुहंची तब लोगों में मुखिया के प्रति आक्रोश बढ़ गया. स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल लाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ग्रामीणों ने मामले को गांव में ही सुलझा लेने की बात कहकर पुलिस वालों को रोकने लगे.

लोगों का इलाज जारी:जबकि पत्थरबाजी में फुदो देवी नामक महिला की स्थिति गंभीर हो गई. उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ नवल किशोर साह द्वारा उपचार किया गया. जबकि अन्य दोनों घायलों का इंग्लिश मोड़ में निजी अस्पताल में इलाज कराया गया. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया द्वारा जबरन दूसरे की जमीन पर छज्जा निकालने के लिए मारपीट की गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि 'किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी'.

ये भी पढ़ेंः बक्सर: आपसी वर्चस्व में 2 गुटों में हुई जमकर मारपीट, कई लोग घायल


ABOUT THE AUTHOR

...view details