बांका: झारखंड के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री हो चुकी है. मानसून की एंट्री का जिले में खासा असर देखा गया. सुबह से ही आसमान में काले बादल मंडराने लगे थे. दोपहर होते-होते हवा के साथ बारिश की बौछारें शुरू हो गई. करीब एक घंटे तक हुई जोरदार बारिश ने शहर की सड़कों को पानी-पानी कर दिया.
फसल को हुआ फायदा
मानसून आधारित खेती करने वाले किसानों के लिए इस बारिश ने संजीवनी का काम किया है. किसान अब खेतों की जुताई कर धान का बिचड़ा डालने का काम शुरू कर देंगे. इस बारिश से मूंग, मक्का और सब्जी की फसल को भी फायदा हुआ है. किसान निरंजन मंडल बताते हैं कि जिले में खेती पूरी तरह से मानसून पर निर्भर है. यहां पटवन का बेहतर साधन नहीं है. इसलिए किसान बारिश का इंतजार करते हैं. आज बारिश अच्छी हुई है. अब धान का बिचड़ा खेतों में गिराया जाएगा.