बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: बिहार में मानसून ने दी दस्तक, धान की खेती में जुटे किसान

बिहार में मानसून ने दस्तक दे दी है. रविवार को जिले में एक घंटे तक हुई जोरदार बारिश हुई. वहीं किसान अब खेतों में बिचड़ा डालने का काम शुरू करेंगे.

monsoon entered in bihar
monsoon entered in bihar

By

Published : Jun 14, 2020, 3:53 PM IST

Updated : Jun 21, 2020, 5:47 PM IST

बांका: झारखंड के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री हो चुकी है. मानसून की एंट्री का जिले में खासा असर देखा गया. सुबह से ही आसमान में काले बादल मंडराने लगे थे. दोपहर होते-होते हवा के साथ बारिश की बौछारें शुरू हो गई. करीब एक घंटे तक हुई जोरदार बारिश ने शहर की सड़कों को पानी-पानी कर दिया.

फसल को हुआ फायदा
मानसून आधारित खेती करने वाले किसानों के लिए इस बारिश ने संजीवनी का काम किया है. किसान अब खेतों की जुताई कर धान का बिचड़ा डालने का काम शुरू कर देंगे. इस बारिश से मूंग, मक्का और सब्जी की फसल को भी फायदा हुआ है. किसान निरंजन मंडल बताते हैं कि जिले में खेती पूरी तरह से मानसून पर निर्भर है. यहां पटवन का बेहतर साधन नहीं है. इसलिए किसान बारिश का इंतजार करते हैं. आज बारिश अच्छी हुई है. अब धान का बिचड़ा खेतों में गिराया जाएगा.

किसानों ने शुरू की धान की खेती

बिचड़ा डालने का काम शुरू
किसान ने बताया कि इसी तरह बारिश होती रही तो धान की खेती हो पाएगी. अन्यथा सूखे की स्थिति पनप जाएगी. वहीं एक अन्य किसान प्रकाश कुमार ठाकुर ने बताया कि खुशी की बात है कि मानसून ने दस्तक दे दी है. अच्छी बारिश होने के बाद अब खेतों की जुताई कर बिचड़ा डालने का काम किया जाएगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

खेती में जुट जाएंगे किसान
जिला कृषि पदाधिकारी सुदामा महतो ने बताया कि रविवार को अच्छी बारिश हुई है. प्रखंडों से आंकड़े जो मिले हैं, उसके मुताबिक 8 एमएम से अधिक बारिश हुई है. किसान अब धान की खेती में जुट जाएंगे. किसानों को बीज मुहैया कराने के लिए लगातार विभाग से संपर्क साधे हुए हैं. हालांकि बांका में धान की खेती लेट से शुरू होती है. इसलिए बिचड़ा डालने के लिए किसानों के पास पर्याप्त समय है.

Last Updated : Jun 21, 2020, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details