बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बालू उठाव के चलते पटवन पर मंडराया संकट, किसानों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन - पेयजल संकट

विष्णुदेव बगवे ने बताया कि ठेकेदार का नाम तो नहीं पता है, लेकिन खेतों में बालू डंप किया जा रहा है और ट्रैक्टर और ट्रक के माध्यम से बाद में उसे ढ़ोया जाता है. जल स्रोत भी काफी नीचे चला गया है.

banka
banka

By

Published : Jun 25, 2020, 1:17 PM IST

बांकाः जिले की प्रमुख नदियों से लगातार बालू उठाव किया जा रहा है. जिससे सिंचाई के लिए खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाने से किसानों को काफी परेशानी हो रही है. इसको लेकर पंजवारा क्षेत्र के किसानों ने सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.

रोक लगाने की मांग
पंजवारा थाना क्षेत्र में चीर नदी से भी लगातार बालू उठाव किया जा रहा है. जिससे माराटीकर में आधे दर्जन गांव के ग्रामीणों ने धोरैया-पंजवारा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और इस पर रोक लगाने की मांग की.

रोक लगाने के बावजूद हो रहा बालू का उठाव
किसान विष्णुदेव बगवे ने बताया कि लगातार बालू उठाव की वजह से पेयजल संकट गहराने लगा है. घर बनाने के लिए बालू की जरूरत पड़ती है तो नहीं मिल पाता है. माराटीकर के साथ-साथ आसपास के लोगों ने इलाके में बालू उठाव पर रोक लगा दी थी. इसके बावजूद बालू डंप हो रहा है.

बालू उठाव के चलते पटवन पर मंडराया संकट

नहीं मिल पा रहा पानी
विष्णुदेव बगवे ने बताया कि ठेकेदार का नाम तो नहीं पता है, लेकिन खेतों में बालू डंप किया जा रहा है और ट्रैक्टर और ट्रक के माध्यम से बाद में उसे ढ़ोया जाता है. जल स्रोत भी काफी नीचे चला गया है. जिससे खेतों में फसलों के पटवन के लिए नदी से पानी नहीं मिल पा रहा है.

सरकार नहीं बनवा रही है चेक डैम
माराटीकर के अन्य ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बालू उठाव के चलते जलस्रोत नीचे चला गया है. चापाकल और बोरिंग में पानी नहीं है. क्षेत्र में पेयजल संकट गहराता जा रहा है. बालू से अरबों रुपये कमाने के बाद सरकार चेक डैम नही बनवा रही है.

समस्या पर किसी ने नहीं दिया ध्यान
ग्रामीणों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से लेकर डीएम तक को आवेदन दिया गया. लेकिन किसी अधिकारी ने किसानों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी किसान एकजुट हैं. हम किसी भी कीमत पर बालू उठाव नहीं होने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details