बांका:बिहार के बांका में आयोजित मंदार महोत्सव (Mandar Mahotsav ends in Banka) के समापन पर कृषि प्रदर्शनी में किसानों को उत्कृष्ट प्रदर्श के लिए जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र दिया है. इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने महोत्सव की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि अगले वर्ष भी इससे बढ़ महोत्सव का आयोजन होगा. कृषि प्रदर्शनी के साथ ग्रामश्री मेला और सांस्कृतिक मंच से स्थानीय कलाकार के साथ बॉलीवुड स्टार कलाकार की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही. जिला प्रशासन के साथ पुलिस की दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था और स्थानीय लोगों के सहयोग से महोत्सव सफलता पूर्वक हुआ है. इसके लिए आभार प्रकट किया गया. पुलिस अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश एवं एडीएम माधव कुमार सिंह, एसडीएम डॉ प्रीति ने भी संबोधित किया और मेले की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया.
पढ़ें-Mandar Mahotsav 2023: बांका में मंदार महोत्सव का विधिवत उद्घाटन, बॉलीवुड गायकों ने बांधा समां
इन लोगों को मिला पुरस्कार:किसानों के स्टॉल पर लगे उत्कृष्ट प्रदर्श सामग्रियों में फूलगभी के लिए प्रथम पुरस्कार रूपेश कुमार नयागांव, द्वितीय अजय कुमार भीखा, मूली और आलू में प्रथम दुर्गापुर के रविंद्र मंडल, द्वितीय कृष्ण किशोर ऊपर नीमा और अमित कुमार सिंह बामदेव निवासी को मिला. गोल कद्दू में प्रथम गुरिया के पूर्ण चंद्र झा, द्वितीय बगडुंबा के कमली यादव वहीं लंबे कद्दू में पंडा टोली के रोशन झा, द्वितीय मंटू कुमार यादव बगडुंबा रहे. गाजर में प्रथम और द्वितीय सिंघेश्वरी के हरेंद्र कुमार को मिला. पपीता में प्रथम प्रभाकर यादव सांगा, स्ट्रॉबेरी में झपनियां की रश्मि कुमारी, द्वितीय पप्पू मंडल गज्जर रहे. पप्पू को ब्रोकली और गांठगोभी में प्रथम स्थान मिला है. इन्हें कृषि प्रदर्शनी में गार्डन के उत्कृष्ट प्रदर्श लगाने के लिए पुरस्कृत किया गया है.
600 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र: बैगन में नयागांव के नेमानी पंडित प्रथम तथा द्वितीय अरविंद मंडल चाकैय निवासी रहे. चित्रकला में प्रकृति झा, शिवम कुमार और लक्ष्य कुमार बौंसी क्रमशः रहे. पेंटिंग में शांति नगर की अंकिता आनंद, अंजली कुमारी और दलिया की छोटी कुमारी को पुरस्कृत किया गया. राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध सेवा के देशी प्रशिक्षण अंतर्गत डिप्लोमाधारी के जारी प्रमाण पत्र दिगंबर पंजियारा, गोपाल जयसवाल, मु. इम्तियाज, संजीव कुमार, मनोज नारायण पातर और रजनीकांत झा को दिया गया. मंदार महोत्सव के सांस्कृतिक मंच से तकरीबन 600 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया है.