बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: पैक्स में धान में बेचने के लिए बिचौलिये को किसान दे रहे हैं कमीशन - बांका के भीतिया के किसान

भीतिया के किसानों ने बताया कि पैक्स में धान बेचने के लिए किसानों को बिचौलियों को प्रति क्विंटल धान पर 150 से 200 रुपए कमीशन देना पड़ रहा है. जब किसानों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ऋषि कुमार रोनक ने धान लेने से मना कर दिया गया.

farmers in banka
farmers in banka

By

Published : Jan 20, 2021, 12:52 PM IST

बांका: जिला प्रशासन ने सहकारिता विभाग को 31 जनवरी तक किसानों से धान खरीदारी का निर्देश दिया है. 1 लाख 20 हजार एमटी धान की खरीदारी करनी है. लेकिन विभाग अभी 34 हजार एमटी भी किसानों से धान की खरीदारी नहीं कर सका है. दूसरी तरफ किसानों को पैक्स में धान बचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.

परेशान हैं फुल्लीडुमर के किसान
भीतिया के किसानों ने बताया कि पैक्स में धान बेचने के लिए किसानों को बिचौलियों को कमीशन देना पड़ रहा है. जब किसानों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ऋषि कुमार रोनक ने धान लेने से मना कर दिया. बिचौलिया किसानों को बहला-फुसलाकर मनाने में लग गया.

यह भी पढ़ें- पटना: मौर्य लोक कॉम्प्लेक्स परिसर में लगी आग, लाखों रुपये को हुआ नुकसान

34 हजार एमटी धान की हो सकी है खरीदारी
सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि हरहाल में पैक्स को सरकार द्वारा तय की गई समर्थन मूल्य पर धान की खरीदारी करना ही है. बिचोलिया को किसी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा. मामले की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध करवाई की जाएगी. सहकारिता पदाधिकारी ने बताया 31 जनवरी तक 1.20 लाख एमटी धान की खरीदारी करनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details