बांका: जिला प्रशासन ने सहकारिता विभाग को 31 जनवरी तक किसानों से धान खरीदारी का निर्देश दिया है. 1 लाख 20 हजार एमटी धान की खरीदारी करनी है. लेकिन विभाग अभी 34 हजार एमटी भी किसानों से धान की खरीदारी नहीं कर सका है. दूसरी तरफ किसानों को पैक्स में धान बचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
परेशान हैं फुल्लीडुमर के किसान
भीतिया के किसानों ने बताया कि पैक्स में धान बेचने के लिए किसानों को बिचौलियों को कमीशन देना पड़ रहा है. जब किसानों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ऋषि कुमार रोनक ने धान लेने से मना कर दिया. बिचौलिया किसानों को बहला-फुसलाकर मनाने में लग गया.