बांका:चांदन प्रखंड में इन दिनों धान में होने वाली भिनभिनिया नाम की बीमारी से किसान बुरी तरह प्रभावित हैं. इस बीमारी से धान की फसल पूरी तरह लगातार बर्बाद हो रही हैं. चांदन, बिरनिया, सिलजोरी, गौरीपुर, कोरिया सहित अनेक पंचायतों में 500 एकड़ से अधिक की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. किसानों की मानें तो, यह बीमारी किसी खेत के एक जगह पर शुरू होते ही रात भर में पूरे खेत को पूरी तरह जला देती है. सभी फसल की जड़ कमजोर होने से वह जमीन पर गिर जाती है.
कई गांव हैं प्रभावित
देखते ही देखते पूरे खेत की फसल के साथ लगातार दूसरे खेत में भी यह बीमारी फैल जाती है. इस बीमारी से लगे पुआल से जो बदबू आती है, वह काफी खराब होती है. जिस कारण जानवर भी इसे नहीं खा सकते हैं. प्रखंड मुख्यालय के सिलजोरी, पैलवा, भनरा, कसई, बियाही, गोपडीह, कदरसा, गोविंदपुर, डूमरथर, पलार, भेलगरो सहित कई गांव में अच्छी फसल होने के बाबजूद इस बीमारी ने किसानों की कमर तोड़ दी है.