बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka Crime: बुजुर्ग किसान की हत्या, आक्रोशित लोगों ने एसडीपीओ को खदेड़ा, कैंप कर रही पुलिस - बांका में हत्या

बिहार के बांका में हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने एसडीपीओं को खदेड़ दिया. इस दौरान घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव की स्थिति हो गई है. कई थाने की पुलिस कैंप कर रही है. जमीन विवाद में एक बुजुर्ग किसान की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 15, 2023, 7:40 PM IST

बांकाः बिहार के बांका में किसान की हत्या (murder in banka) का मामला सामने आया है. शंभुगंज में बुजुर्ग किसान की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए कई थानों की पुलिस की तैनात कर दी गई है. घटना जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के महथूडीह गांव की है, मृतक की पहचान मो. कमाल (60) के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ेंःMunger News: लड़की का अश्लील वीडियो बनाने वाला युवक कोलकाता से गिरफ्तार, मुंगेर की युवती को कर रहा था परेशान

एसडीपीओ को लोगों ने खदेड़ाःबुजुर्ग किसान की ईंट-पत्थर से पीटकर हत्या कर दी गई. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए. हत्या का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थिति हो गई है. घटना के बाद एसडीपीओ विपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उपस्थित भीड़ ने एसडीपीओ को खदेड़ दिया है. लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. शंभूगंज सहित अन्य थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है.

जमीन विवाद का मामलाःजानकारी के अनुसार इंगलिश मोड़ मुख्य सड़क के समीप रुदपैय और जोगनी के बीच मृतक की करीब चार बीघा जमीन है. इसी जमीन को लेकर रुदपैय गांव के बिक्रम पांडेय, नीरज पांडेय सहित अन्य लोगों से विवाद चल रहा था. घटना को लेकर लोगों ने बताया कि रोज की तरह मंगलवार की शाम मो कमाल बहियार में सोया था. इस दौरान बदमाशों ने किसान की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

"घटना की जानकारी मिली है. परिजनों के अनुसार जमीन विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. मामले में सभी बिंदु को देखते हुए जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लोगों को समझा बुझाया गया है."-शंभुगंज थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details