बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटोरिया में BJP विधायक ने किया किसान सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन - mla dr. nikki hambram

बीजेपी प्रदेश मंत्री बेबी चंकी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी द्वारा लाए गए बिल से अधिकांश किसान खुश हैं. वे कृषि कार्य में लगे हुए हैं. लेकिन विपक्ष और बिचौलिया बेवजह किसान आंदोलन की आग में घी डालने का काम कर रहे हैं.

Katoria
Katoria

By

Published : Dec 18, 2020, 6:10 PM IST

बांका(कटोरिया):कटोरिया बाजार के तैलिक वैश्य धर्मशाला परिसर में बीजेपी विधायक डॉ. निक्की हैंब्रम के सौजन्य से विधानसभा स्तरीय किसान सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित पार्टी के नेताओं ने करीब दो सौ से भी अधिक किसानों और एनडीए के सक्रिय कार्यकर्ताओं को बारी-बारी से सम्मानित किया.

किसान सह कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कटोरिया विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने कहा कि चुनाव में भले ही जीत प्रत्याशी को मिली. लेकिन जीत का सारा श्रेय कार्यकर्ताओं को ही जाता है. उन्होंने एनडीए के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिला मोर्चा और युवा मोर्चा की काफी सराहना की.

किसानों को भड़का रहे बिचौलिया
बीजेपी प्रदेश मंत्री बेबी चंकी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की ओर से लाए गए कानून से अधिकांश किसान खुश हैं. वे कृषि कार्य में लगे हुए हैं. लेकिन विपक्ष और बिचौलिया बेवजह किसान आंदोलन की आग में घी डालने का काम कर रहे हैं.

पीएम और सीएम का काम सराहनीय
भाजपा जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दिन-रात की मेहनत की बदौलत ही बांका और पूरे बिहार में एनडीए का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारअपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं. कोविड-19 काल में भी केंद्र की योजनाएं धरातल पर दिख रही है.

मुख्य अतिथि सह भाजपा प्रदेश मंत्री बेबी चंकी की मौजूदगी में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष विकास सिंह ने किया. कार्यक्रम का संचालन विक्की मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन राहुल दर्शन ने की.

काफी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिला प्रभारी लाल मोहन गुप्ता, जिला प्रवक्ता आनंद कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी दिगंबर यादव, पुरुषोत्तम ठाकुर, संध्या देवी, रश्मि झा, अनीता गुप्ता, मीरा पांडेय, राहुल दर्शन, सिंधु प्रताप सिंह, संतोष सुमन, संतोष केशरी, अमित साह, नीरज केशरी, भूदेव यादव, अजय तांती आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details