बांका:जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के तारडीह पंचायत में किसानों को नए कृषि कानूनों को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में गालिमपुर गांव स्थित ग्राम कचहरी परिसर में कृषि बिल विधेयक 2020 पर बैठक का आयोजन किया गया. जहां किसान सलाहकार मिथिलेश पंजियारा ने लोगों को इस बारे में जानकारी दी.
बांका: किसान सलाहकार की बैठक, नए कृषि कानूनों के बारे में दी गई जानकारी - रबी फसल
बांका में किसान सलाहकार ने किसानों के साथ बैठक कर कृषि कानूनों को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान किसानों को बीज टीकाकरण, बीज उठाव और एमएसपी को लेकर जानकारी दी.
किसी भी कोने में बेच सकते हैं अनाज
बैठक के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए किसान सलाहकार ने कहा कि कृषि विधेयक बिल कृषि क्षेत्र में काफी उपयोगी साबित होगा. किसानों को इसकी महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि किसान अपनी उपज को देश के किसी भी कोने में जाकर बेच सकते हैं. अतर्राज्यीय सीमा पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा.
बीज टीकाकरण और एमएसपी पर चर्चा
किसान सलाहकार मिथिलेश पंजियारा ने बीज टीकाकरण की विधियां बताते हुए बीज उठाव और रबी 2020 योजना के तहत चना और मसूर के प्रत्यक्षण और पैकेज प्रणाली के संबंध में विस्तार से चर्चा की. साथ ही धान विक्रय पैक्स के माध्यम से ही हो, इसके समर्थन मूल्य की भी जानकारी दी.