बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: CO के लिए विदाई समारोह का आयोजन, अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित  - बांका में सीओ के लिए विदाई समारोह

बांका में सीओ के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्हें माला पहना कर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं नए सीओ का भी स्वागत किया गया.

banka
सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन

By

Published : Aug 12, 2020, 7:00 PM IST

बांका (चांदन):प्रखंड के आईटी भवन में अंचलाधिकारी के लिए सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया. इसमें लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करते हुए बड़ी संख्या में पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड और अंचल के सभी पदाधिकारी और अन्य कर्मी उपस्थित रहे.

अच्छे काम करने की उम्मीद
इस मौके पर वक्ताओं ने निवर्तमान अंचलाधिकारी शंभुशरण राय के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके विदाई को दुख की घड़ी बताया. कोरोना काल में आम लोग प्रवासी के लिए किए कार्य और पिछले वर्ष सावन की व्यवस्था के कार्यों की तारीफ करते हुए नये अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य से भी अच्छे काम करने की उम्मीद व्यक्त की है.

अंग वस्त्र देकर सम्मानित
इस मौके पर नये अंचलाधिकारी ने उपस्थित आम लोगों को कहा कि उनसे किसी को कोई शिकायत नहीं होगी. वो सभी को साथ लेकर काम करने का भी प्रयास करेंगे. विदाई समारोह के अंत में पुराने सीओ को माला पहना कर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जबकि नये सीओ को फूलों की हार पहना कर स्वागत किया गया.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इस सम्मान सह विदाई समारोह में बीडीओ दुर्गाशंकर, निवर्तमान सीओ शंभु शरण राय, नये सीओ प्रशांत शांडिल्य, प्रमुख रवीश कुमार ,चिकित्सा पदाधिकारी ए.के सिंहा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद मंडल, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद, चांदन, सूईया और आनन्दपुर के थानाध्यक्ष और एमओ रामदेव मंडल सहित सभी पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details