बांका (कटोरिया): जिले केकटोरिया थाना क्षेत्र के कठौन गांव में रविवार की देर शाम हुई अग्निकांड के शिकार दो परिवार और उनके सदस्य खुले आसमान के नीचे जिंदगी जीने को विवश हो चुके हैं. अग्निकांड में घर का सारा सामान जलकर खाक हो जाने से पीड़ित परिवार के समक्ष दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बांका: अग्निकांड में दो परिवारों के घर का सारा सामान जलकर राख, जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग
रविवार की देर शाम घर में खाना बनाने के दौरान गृहस्वामी करीम अंसारी उर्फ कारू मियां के रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई. आग की चपेट में करीम अंसारी के अलावा उसके भाई सरफुद्दीन मियां का भी पूरा घर आ गया.
गैस रिसाव से लगी थी आग
रविवार की देर शाम घर में खाना बनाने के दौरान गृहस्वामी करीम अंसारी उर्फ कारू मियां के रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण आग लग गई. आग की चपेट में करीम अंसारी के अलावा उसके भाई सरफुद्दीन मियां का भी पूरा घर आ गया. जिसमें लगभग तीन लाख रूपये से भी अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी. अग्निकांड की सूचना पर सोमवार को अंचल कार्यालय से पहुंचे कर्मचारी ने जांच-पड़ताल की. लेकिन अब तक पीड़ित परिवार को किसी प्रकार का मुआवजा या राहत सामग्री नहीं दी गई है.
मुआवजा और राहत सामग्री की मांग
पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से आपदा की इस घड़ी में उचित मुआवजा और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की भी मांग की है. कठौन पैक्स अध्यक्ष फखरे आलम ने भी जिलाधिकारी से शीघ्र पीड़ित परिवार को राहत सामग्री प्रदान करने की मांग की है.