बांका :बिहार केबांका में दो दिन पूर्व शहर के अनुराग गेस्ट में चल रहा फर्जी थाना (Fake Police Station in Bihar) का पर्दाफाश के बाद पुलिस कई दिशा में अपने हाथ-पांव मार रही है. गुरुवार को एफआइआर की काॅपी कोर्ट भेजकर सभी गिरफ्तार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. बुधवार को एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव व थानाध्यक्ष शंभु यादव ने होटल अनुराग में छापामारी कर इस पूरे गिरोह के फर्जीवाड़ा से पर्दा उठा दिया था. पुलिस ने मौके से फर्जी दारोगा अनिता देवी, फर्जी सिपाही जूली कुमारी, फर्जी डीएसपी आकाश कुमार, फर्जी मुंशी रमेश कुमार व रसोईया वकील मांझी सहित सफाई कर्मी सुनील हरि को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी. मुख्य आरोपी फरार है.
ये भी पढ़ें: Fact Check : ईटीवी भारत आपको बता रहा मोबाइल कंपनी पर केस दर्ज की पूरी सच्चाई
तीन टीम का गठन किया गया है : पुलिस ने महिला दारोगा के पास से कट्टा भी बरामद किया था. वहीं पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट, धोखाधड़ी सहित सरकारी कार्य का दुरूपयोग सहित अन्य धारा में मामला दर्ज कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य सरगना भोला यादव व अलका कुमारी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम का गठन किया गया है. जिसमें एक टीम की कमान केस के जांचकर्ता सत्यजीत कुमार, दूसरे टीम की कमान सुजीत वारसी व तीसरे टीम की कमान थानाध्यक्ष शंभु यादव को दी गई है. इस पूरे मामले की निगरानी एसडीपीओ डीसी श्रीवास्वत स्वयं कर रहे हैं. इस फर्जीवाड़ा में होटल मालिक व संचालक के ऊपर भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस इनकी भी तलाश में लग गई है .